Breaking News
Featured Video Play Icon

उत्तराखंड में बारिश ने मचाया तांडवः 4 लोगों की मौत कई लापता, यहां दो मंजिला मकान नदी में समाया

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड में शुक्रवार देर रात हो रही मूसलाधार बारिश ने तांडव मचाया है। प्रदेश में अभी तक 4 मौत हो चुकी हैं। 13 लापता और कई लोग घायल है। बरसात के बाद मलबे में दबकर टिहरी जिले में 3 और पौड़ी जिले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। देहरादून में अतिवृष्टि के बाद पांच लोगों समेत प्रदेशभर में 13 लोग लापता होने की सूचना है। वही, मलबे में करीब एक दर्जन मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। कई जिलों में नालों के उफान पर आने के बाद सड़कें भी बह गईं हैं। अतिवृष्टि से देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में नुकसान हुआ है। प्रशासन द्वारा राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है।

अतिवृष्टि से एक ही परिवार के 7 लोग मलबे में दबे

भारी बारिश के चलते टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्वाड़ में 2 आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। भवन के मलबे मे दबने के कारण 7 व्यक्ति मलबे में दब गए। जिनमें से 2 के शव बरामद हो गये है। राजेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व. गुलाब सिंह व सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह का शव बरामद हो गया है। जबकि कमांद सिंह, मगन देवी, रुकमणी देवी, सचिन, बीना लापता है। मौके पर जिला प्रशासन टीम, एसडीआरएफ एवं पुलिस प्रशासन की टीम खोज-बचाव कार्यों में जुटी है।
जिले के ही कीर्तिनगर के कोठार गांव में मकान के ऊपर मलबा आने से एक 80 वर्षीय महिला मलबे में दब गई।

नदी में समा गया दो मंजिला मकान

प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर वर्ष 2013 की आपदा के जख्म ताजा कर दिए हैं। एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो टिहरी जिले के कीर्तिनगर से सामने आया है। यहां दुगड्डा बाजार में दो मंजिला मकान चंद सेकेंड में चन्द्र भागा नदी में समा गया। हादसे की आशंका को देखते हुए घर से सभी लोग पहले ही बिल्डिंग से बाहर निकल गए थे। मकान दुगड्डा के रहने वाले मोहन सिंह रावत का था। फिलहाल इनका पूरा परिवार अब बेघर हो चुका है।

सीएम धामी ने आपदा कट्रोल रूम का लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है तो 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि 3 गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट के माध्यम से अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। वहीं घायलों की संख्या अब 13 हो चुकी है।

वही,  शनिवार तड़के देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। मालदेवता के सरखेत में बादल फटने जैसे हालात हैं। यहां तड़के कई घरों में मलबा और पानी भर गया। एक रिसोर्ट परिवार के महिलाओं बच्चों समेत कुछ लोग फंस गए।

रायपुर-थानो रोड पर क्रिकेट स्टेडियम के पास सौंग नदी में बना पुल बह गया। इससे एक कार और तीन स्कूटी सवार नदी में जा गिरे। गनीमत रही कि उन्हें समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Loksabha Elections 2024:: उत्तराखंड के 283 बूथों पर नहीं है मोबाइल नेटवर्क, इस तकनीक से होगा काम

देहरादून: लोकसभा चुनाव में राज्य के 283 बूथ ऐसे हैं, जो शैडो एरिया में आते …