Breaking News
Cm pushkar singh dhami
Cm pushkar singh dhami

बड़ी खबरः विस में बैकडोर नियुक्ति की होगी उच्च स्तरीय जांच! सीएम धामी ने स्पीकर को लिखा पत्र

देहरादून। उत्तराखंड से इस वक्त एक बड़ी खबर है। विधानसभा सचिवालय में बैकडोर से हुई नियुक्ति मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र लिखकर जांच कराने का आग्रह किया है और नियुक्तियों में अनियमितता पाए जाने पर रद्द करने का आग्रह किया है।

सीएम धामी के इस पत्र के बाद विधानसभा में बैकडोर से नियुक्ति पा चुके अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है विधानसभा नियुक्ति मामले में कार्रवाई की तलवार लटक चुकी है। कभी भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

विधानसभा में 72 लोगों की नियुक्ति

बता दें कि विधानसभा में भर्ती के लिए जमकर भाई भतीजावाद किया गया है। विधानसभा में 72 लोगों की नियुक्ति में मुख्यमंत्री के स्टॉफ विनोद धामी, ओएसडी सत्यपाल रावत से लेकर पीआरओ नंदन बिष्ट तक की पत्नियां विधानसभा में नौकरी पर लगवाई गई हैं। यही नहीं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरओ की पत्नी और रिश्तेदार को भी नौकरी दी गई है। मदन कौशिक के एक पीआरओ आलोक शर्मा की पत्नी मीनाक्षी शर्मा ने विधानसभा में नौकरी पाई है तो दूसरे की पत्नी आसानी से विधानसभा में नौकरी लेने में कामयाब हो गई।

यहां देखे पत्र-

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …