Breaking News

अल्मोड़ाः यहां हो रहा कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, अगर आप भी है इच्छुक तो पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ाः नंदा देवी मेले के अवसर पर नंदा देवी मंदिर समिति के सहयोग से कुर्मांचल अखबार की ओर से कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कुर्मांचल अखबार के संस्थापक संपादक डॉ. फुलोरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कल 5 सितंबर 2022 सोमवार को अपराह्न 3 बजे से विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज जीवन धाम, अल्मोड़ा के सभागार में किया जाएगा।

कुमाउनी भाषा में होने वाले इस भाषण प्रतियोगिता का विषय, ‘आजादी आंदोलन बटी आज जांले नंदादेवी कौतीक क परंपराओं में बदलाव‘ तय किया गया है। भाषण के लिए प्रतिभागी को अधिकतम 4 मिनट मिलेंगे।

प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को नंदा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बोलने का अवसर प्राप्त होगा। इसके अलावा प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को ‘कुर्मांचल अखबार’ की ओर से प्रमाण पत्र तथा नंदा देवी मंदिर समिति की ओर से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार स्थान प्रतियोगियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. फुलोरिया ने बताया कि, भाषा एवं संस्कृति संरक्षण के विषय को ध्यान में रखकर कोई भी स्नातक, परास्नातक, पीएच.डी. आईटीआई, पॉलिटेक्निक या अन्य पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत डिग्री विद्यार्थी अपने परिचय पत्र की छाया प्रति एवं 20 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करके भाषण प्रतियोगिता में भागीदारी कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7037111473 तथा 7983749823 पर संर्पक किया जा सकता है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

LokSabha Election 2024:: अल्मोड़ा सीट से BJP प्रत्याशी ने किया सबसे अधिक चुनावी खर्चा, कांग्रेस दूसरे नंबर पर

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार बुधवार शाम 5 बजे बंद हो गया …