Breaking News

Almora: उत्तराखंड छात्र संगठन (उछास) का फैसला- छात्र संघ चुनाव में उतारेगा प्रत्याशी

अल्मोड़ाः छात्र संघ चुनाव होंगे या नहीं फिलहाल इस पर संशय बरकरार है। लेकिन छात्र संगठन चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए है। छात्र हितों के लिए सक्रिय उत्तराखंड छात्र संगठन (उछास) ने सोबन सिंह जीना विवि, परिसर के छात्र संघ चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। संगठन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि जल्द ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखंड छात्र संगठन की दीक्षा सुयाल ने कहा कि वर्तमान में जिस तरह शिक्षा को एक व्यवसाय बनाकर रख दिया गया है संगठन शिक्षा के इस बाजारीकरण के खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ेगा। साथ ही प्रदेश में सरकारी भर्तियों में हो रही धांधलियों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कितनी सजग है इसकी बानगी भर्ती घोटालों से देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही अधिकांश युवा सरकारी नौकरी की भी तैयारी करते हैं। उछास छात्र संघ चुनाव में इस मुद्दे को छात्र-छात्राओं के बीच रखेगी। उन्होंने सरकार की इन नाकामियों के खिलाफ युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया।

इस दौरान संगठन की मजबूती के लिए कई युवाओं ने अपने विचार रखे। साथ ही बैठक के अंत में तय हुआ कि छात्र संघ चुनाव में उछास उम्मीदवार उतारेगा। ताकि परिसर की जमीनी समस्याओं व छात्र हितों के लिए लड़ाई लड़ी जा सके।

बैठक में भावना पांडे, दीपांशु पांडे, राहुल टम्टा, संजय पथनी, पवन टम्टा, जगमोहन ऐरी, आंचल कुमारी समेत कई युवा मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …