Breaking News

बारिश का कहरः कुमाऊं में यहां बादल फटने से भारी तबाही, कई मकान हुए ध्वस्त

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में शुक्रवार रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। भारी बारिश और बादल फटने से दर्जनों मकान डूब गए है। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई और अनेक घरों और दुकानों में पानी व मलबा भर गया। कुछ वाहन भी मलबे में दब गए। सीमा पार नेपाल के इलाकों में भारी नुक़सान की सूचना है।

शुक्रवार मध्यरात्रि में नेपाल के लास खोला गधेरे में बादल फटने के बाद दोनों तरफ भारी नुकसान हुआ है। काली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन और बचाव दल राहत बचाव कार्यों में जुटा है।

लगातार हो रही भारी वर्षा तथा नेपाल के लास खोला गधेरे में बादल फटने के कारण धारचूला क्षेत्र के तल्ला खोतिला गांव में दर्जनों मकान डूब गए। एक महिला पशुपति देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी मानबहादुर निवासी खोतिला की मौत की सूचना है।

खोतिला में नेपाल की तरफ के नदी किनारे स्थित 3-4 घर भूकटाव और तेज बहाव में बह गए है। जबकि कई घर खतरे की जद में आ गए हैं।

इधर पहले से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र एलधारा से पानी और मलबा नीचे धारचूला नगर में आने से मल्ली बाजार सड़क में पानी व मलबा भर गया। सड़क पर खड़े कुछ वाहन भी मलबे में दब गए। अनेक जगह मलबा और पोल बहकर आने से सड़कें भी बाधित हो गई हैं। भूस्खलन से बार्डर रोड सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं।

नदी का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है जिससे खतरे की आशंका बनी हुई है। पुलिस व प्रशासन ने लोगों से काली नदी किनारे और आसपास के क्षेत्रों में न जाने तथा सतर्कता बरतने की अपील की है।

पुलिस, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर यूनिट की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हैं। प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है और उनके खाने व रहने की व्यवस्था की जा रही है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora: नामांकन का आखिरी दिन… कांग्रेस, बसपा, यूकेडी, उपपा, बीएमपी के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

  अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई। चुनाव के प्रथम …