Breaking News

राष्ट्र व समाज के लिए योग्य नागरिक तैयार करती है स्काउटः पोखरियाल

अल्मोड़ाः उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड द्वारा विकास खंड हवालबाग, संकुल द्वाराहाट के इंटर काॅलेज दौलाघट में आयोजित सोपान शिविर का शनिवार को समापन हो गया है। तीन दिवसीय यह शिविर 22 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित किया गया। समापन अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस दौरान अपने संबोधन में शिविर संयोजक एवं प्रधानाचार्य चंदन सिंह पोखरियाल ने कहा कि स्काउट जीवन जीने की एक कला है। जो समाज एवं राष्ट्र के लिए योग्य नागरिक तैयार करती है। उन्होंने सभी से एक आदर्श नागरिक बनकर समाज एवं राष्ट्रसेवा में अपना योगदान देने की अपील की।

शिविर में स्काउट गाइड को नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, आंदोलन की जानकारी, अनुशासन, स्काउट गाइड चिन्ह, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना, प्रार्थना, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार, टोली विधि, खोज के चिन्ह, गांठे बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, उत्तर दिशा की जानकारी, कम्पास की जानकारी, अनुमान लगाना आदि की जानकारी दी गई।

इस शिविर में इंटर काॅलेज दौलाघट, राबाइंका दौलाघट, उमावि गोपेश्वर बाल निकेतन, राइंका गोविंदपुर के कुल 35 स्काउट व 30 गाइट ने प्रतिभाग किया। जिसमें पूरन सिंह अल्मियां मुख्य प्रशिक्षक तथा नरेंद्र कुमार, रमेश चंद्र भट्ट, बबीता साह अन्य प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षेत्तर कर्मचारियों के शिविर के संचालन में सहयोग किया।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

कुमाऊं में भीषण सड़क हादसा, बारात का वाहन गहरी खाई में गिरा, 2 सगे भाइयों समेत 4 बारातियों की मौत

-करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में 4 लोग घायल पिथौरागढ़(उत्तराखंड): सीमांत …