Breaking News

‘केदार बाबा की सौगंध खाता हूं भर्ती घोटाले के आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई’: सीएम

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): उत्तराखंड में पिछले कुछ माह में कई सरकारी भर्तियों में धांधलियां सामने आई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी इस मामले में सख्त नजर आ रहे है। अब तक 3 दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। 2016 में हुई वीपीडीओ भर्ती में गड़बड़ी के आरोप में 8 अक्टूबर यानी आज ही एसटीएफ ने तत्कालीन चेयरमैन डॉ रघुवीर सिंह रावत समेत 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को सीएम प्रवास कार्यक्रम के तहत रुद्रप्रयाग पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ‘भर्तियों में गड़बड़ी से योग्य छात्रों के भविष्य प्रभावित हुआ है। इसलिए केदारबाबा की सौगंध खाता हूं कि भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करूंगा। इसमें अब तक हुई जांच में जिसका भी नाम आया उसे जेल भेजा गया है। अंतिम आरोपित के पकड़े जाने तक हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।

भविष्य में करना तो दूर कोई सोच भी नही सकेगा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा जिस दिन से यह मामला सामने आया है उसी दिन से यह तय किया था कि जो भी इस खेल में शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त करवाई अमल में लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपी जेल के सलाखों के पीछे होंगे। साथ ही एक ऐसी नजीर पेश की जाएगी कि भविष्य में कोई इस तरह का कार्य तो करना बड़ी बात सोचने की भी हिम्मत नहीं करेगा।

हमने उठाया हैं सख्त कदम

सीएम ने कहा कि हमारे पास होनहार युवा हैं जिनके पास योग्यता है। होनहार छात्र अपनी शिक्षा के बल पर आगे बढ़ना चाहता है। इन होनहार छात्रों का रास्ता रोकने का कार्य नकल माफिया ने किया है। इसलिए हमने सख्त कदम उठाया है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

india bharat news logo

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर SBI के एजीएम से मिले गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, उठाई यह मांग

  अल्मोड़ा: गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र की समस्याओं …