Breaking News

धौलछीना में ताड़का वध के बाद 2 दिन के लिए रामलीला स्थगित, जानिए वजह

रामलीला मंचन की जगह भजन कीर्तन का होगा आयोजन

धौलछीना(अल्मोड़ा): जनपद के अधिकांश स्थानों पर हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। साथ ही बारिश धार्मिक आयोजनों पर भी खलल डाल रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट के बाद धौलछीना में रामलीला मंचन को 2 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। रामलीला कमेटी ने लोगो की सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया है। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। हालांकि, आयोजकों द्वारा पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है।

कमेटी के अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश से रामलीला देखने आ रहे दर्शकों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण 9 और 10 अक्टूबर यानी रविवार और सोमवार को रामलीला स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। मौसम अनुकूल होते ही आगे की लीला का मंचन और भव्य रूप से किया जाएगा। इन 2 दिनों में रामलीला मंच पर भजन-कीर्तन आयोजित किए जाएंगे।

बारिश पर भारी पड़ी आस्था

बारिश के बावजूद धौलछीना में रामलीला मंचन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन विश्वामित्र का राम लक्ष्मण मांगना, ताड़का-सुबाहु वध, मारीच का जान बचाकर भागना, अहिल्या तारण, जनक के निमंत्रण पर विश्वामित्र का जनकपुरी पहुंचना, पुष्प वाटिका प्रवेश एवं गौरी पूजन के दृश्यों का मंचन किया गया। भारी बारिश के बीच देर रात तक दूर दराज से पहुंचे लोगों ने रामलीला का आनंद उठाया।

रामलीला में दिव्यांश रावत ने राम, प्रियांशु ने लक्ष्मण, रेनू ने सीता ,गोविंद बोरा ने विश्वामित्र, नंदन सिंह ने ताडिका, दिनेश ने सुबाहु, टीका सिंह ने मारीच, प्रशांत रावत ने जनक, प्रकाश वर्मा ने दशरथ, दिव्या अहिल्या का किरदार निभाया।

इस मौके पर निर्देशक उमेश मनराल सहायक निर्देशक नंदन कार्की, तबला वादक बच्ची शिराड़ी, हारमोनियम वादक किशन सिराड़ी, पियानो वादक दीपक रावत, बांसुरी वादक संतोष कुमार आदि लोगों ने सहयोग किया।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

breaking

ब्रेकिंग: धौलछीना सड़क हादसे में घायल SSB के अधिकारी ने तोड़ा दम, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

अल्मोड़ा: धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग में हुए सड़क हादसे के एक और घायल ने दम तोड़ …