Breaking News

Almora: अगर आप भी है लजीज व पहाड़ी व्यंजनों के शौकीन, तो जरूर जाए इस रेंस्टोरेंट में, ये है खास

अल्मोड़ाः अगर आप भी लजीज व पहाड़ी व्यंजन खाने के शौकीन हैं और एक आधुनिक रेस्टारेंट की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है। आपकी इच्छा पूरी करने के लिए अल्मोड़ा शहर से लगे लोधिया में ‘ओम नारायणी भोजनालय एवं गीतांजली स्वीट्स‘ (Om Narayani Restaurant & Geetanjali Sweets) फैमली रेस्टोरेंट का शुभारंभ हो चुका है। जहां आपकों सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक हर खाना इस रेस्टोरेंट में मिलेगा।

इस रेस्टारेंट में इंडियन और चाइनीज खाने की कई वराइटी आपको मिलेंगी ही। साथ ही एक और जो खास बात है वह है पहाड़ी व्यंजन। रेस्टोरेंट में आपको हर प्रकार का पहाड़ी व्यंजन उपलब्ध होगा। इसके अलावा वेज व नॉनवेज की एक लंबी श्रृंखला इस रेस्टोरेंट में उपलब्ध है। वही, अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई समेत कई प्रकार की मिठाईयां आपकों यहां आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।

रेस्टोरेंट के स्वामी आनंद सिंह रावत (Restaurant owner Anand Singh Rawat) ने बताया कि यह रेस्टोरेंट आधुनिकता के साथ सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि यहां आने वाले लोगों व पर्यटकों को कोई समस्या न हो। वही, स्वाद, स्वच्छता, गुणवत्ता और कीमतों को उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यजनों को तैयार करने के लिए कुक के चयन पर खास ध्यान दिया गया है।

रेस्टोरेंट संचालक रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक बार ‘ओम नारायणी भोजनालय एवं गीतांजली स्वीट्स‘ रेस्टोरेंट में जरूर आए और यहां दी जा रही फैसिलिटी का लाभ उठाएं।

फोटोसूट के लिए बेहतरीन लोकेशन

अपनी फैमली या दोस्तों के साथ बर्थडे, मैरिज एनीवर्सरी या किसी अन्य इवेंट पर घर से बाहर जाने पर हर व्यक्ति इन यादों को सहेजना चाहता है। इसलिए लोगों को फोटोसूट के लिए बेहतरीन लोकशन वाले रेस्टोरेंट की तलाश रहती है। ‘ओम नारायणी भोजनालय एवं गीतांजली स्वीट्स‘ रेस्टोरेंट बेहतरीन लाइटिंग और खूबसूरत दृश्य के साथ आपके फोटोशूट के लिए तो बढ़िया है ही साथ ही यहां से आप पहाड़ की विहंगम व हसीन वादियों का जी भर कर लुत्फ उठा सकते है। साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए भी रेस्टोरेंट के आस पास काफी जगह है। जिससे आपको पार्किंग समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

कैसे पहुंचे रेस्टोरेंट तक

यह रेस्टोरेंट अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय हाईवे पर लोधिया के पास स्थित है। जो कि अल्मोड़ा शहर से करीब 4 किमी की दूरी पर है। अगर आप अल्मोड़ा शहर से हल्द्वानी की ओर प्रवेश करेंगे तो लोधिया कस्बे में वन चौकी से ठीक पहले दायी ओर आप इस रेस्टोरेंट तक पहुंच जाएंगे। जबकि आप मोबाइल नंबर 8755809409 पर भी संपर्क कर सकते है।

शुभारंभ पर ये रहे मौजूद

ओम नारायणी भोजनालय एवं गीतांजली स्वीट्स रेस्टोरेंट के स्वामी आनंद सिंह रावत की माता मोहनी देवी व उनके पिता जोगा सिंह ने फीता काटकर इस रेस्टारेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर रेस्टोरेंट स्वामी आनंद सिंह रावत, संगीता रावत, कुशाल रावत, रेनू रावत, मदन सिंह रावत, पार्वती देवी, जगत सिंह, माया देवी, चंदन सिंह, प्रेमा देवी, योगिता रावत, नरेंद्र सिंह रावत ‘बबलू’, मनोज मटेला, किरन रावत, नंदी देवी, पूरन सिंह मेहता, भीम सिंह मटेला, गंगा सिंह लटवाल, किशन सिंह नेगी, गोविंद खोलिया, कुंदन सिंह बिष्ट, हरीश बिष्ट, राजू बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

india bharat news logo

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर SBI के एजीएम से मिले गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, उठाई यह मांग

  अल्मोड़ा: गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र की समस्याओं …