Breaking News

अल्मोड़ा: समीक्षा बैठक में डीएम नाराज, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

सभी प्रस्तावों का प्राक्कलन तैयार कर 1 नवंबर तक डीएम कार्यालय को भेजने के निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी वंदना द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों व तहसीलों में किए गए विभिन्न भ्रमणों एवं विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए गए निर्देशों पर विभागों द्वारा की गई कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यवाहियों की आख्या उपलब्ध न कराने पर डीएम ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी जल्द निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बनाए गए सभी प्रस्तावों का प्राक्कलन तैयार कर 1 नवंबर 2022 तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें, जिससे उन प्रस्तावों पर वित्त सहित सभी अग्रिम कार्यवाही की जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने द्वाराहाट में बन रही पार्किंग, रतखाल गांव में गेस्ट हाउस एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रस्ताव, जैंती में सर्वाेदय इंटर कॉलेज के राजकीयकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही, गुड़कांडे पंपिंग योजना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजधार में रास्ते का कार्य, वल्सा ग्रामसभा में खेल मैदान, तड़ागताल-खोला मोटर मार्ग में मुआवजा वितरण सहित सभी कार्यों की क्रमवार समीक्षा की।

उन्होंने इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें तथा की गई कार्यवाही से जिलाधिकारी कार्यालय को समय पर अवगत कराएं।

बैठक में उपजिलाधिकारी द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा, जिला विकास अधिकारी के.एन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. पंत सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …