Breaking News

Helicopter Crash: हादसे में जान गंवाने वाले लोगों ने नाम आए सामने.. सीएम ने दिए जांच के आदेश

इंडिया भारत न्यूज डेस्क(IBN): केदारनाथ के गरुड़चटृी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान हेलीकाप्टर में पायलट व 6 यात्री सवार थे। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों के नाम सामने आ गए है। जिसमें 2 महिला यात्री शामिल है।

सीईओ यूकाडा (उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण) सी रविशंकर ने जानकारी दी कि हादसा मंगलवार सुबह 11:40 बजे हुआ है। मृतकों में 3 यात्री गुजरात और 3 यात्री तमिलनाडु के हैं। पायलट मुंबई के रहने वाले हैं। डीजीसीए और केंद्र को हादसे को जांच सौंपी जाएगी। प्राइवेट हेली सेवा की जांच होगी।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

इस दुखद घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई राजनेताओं व लोगों ने दुख जताया है।

मृतकों के नाम-

उर्वी बराड, 25 वर्ष भावनगर, गुजरात
कृति बराड, 30 वर्ष भावनगर, गुजरात
पूर्वा रामानुज 26 वर्ष भावनगर, गुजरात
सुजाता, 56 वर्ष अन्नानगर, चेन्नई
कला, 50 वर्ष अन्नानगर, चेन्नई
प्रेम कुमार, 63 वर्ष अन्नानगर, चेन्नई

अनिल सिंह, पायलट, 57 वर्ष, मुंबई महाराष्ट्र

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

india bharat news logo

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर SBI के एजीएम से मिले गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, उठाई यह मांग

  अल्मोड़ा: गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र की समस्याओं …