Breaking News
fake id
fake id

कुमाऊं: इंस्टाग्राम में युवती ने बनाई युवक की Fake ID, फिर कर दी ये हरकत.. मुकदमा दर्ज

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आपने युवक द्वारा युवती के फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने की खबर अकसर सुनी या देखी होगी। लेकिन सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से ठीक इसके उलट एक मामला प्रकाश में आया है। जहां एक युवती ने इंस्टाग्राम में युवक की फेक आईडी बनाकर उसकी पर्सनल फोटो वायरल कर दी। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल, लिन्ठ्यूड़ा निवासी एक युवक ने बीते 3 अक्टूबर को कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कई महीनों से उसकी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पर्सनल फोटोग्राफ वायरल की जा रही है, जिससे उसकी समाज में छवि खराब हो रही है तथा वह मानसिक रूप से परेशान है।

यह भी पढ़ें

अल्मोड़ा: शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, हिंदी में पढ़ाई और प्रश्न पत्र मिला अंग्रेजी में, जाने पूरा मामला

 

एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेश पर तत्काल कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 66(c) IT ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने फेक आईडी चला रहे अज्ञात व्यक्ति की तलाश की। लेकिन जांच के दौरान धारचूला निवासी महिमा बिष्ट पुत्री हयात सिंह का नाम प्रकाश में आया।

कोतवाल मोहन चंद्र पांडे ने अभियुक्ता महिमा बिष्ट को धारा 41 क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया है। साथ ही मामले में प्रयुक्त मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने अभियुक्ता को समय से न्यायालय के समक्ष पेश होने की हिदायत दी है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …