Breaking News

खबर का असर: जांच-पड़ताल करने पहुंचे प्रशासनिक अफसर, राजस्व उपनिरीक्षक का जवाब तलब

अल्मोड़ा: सुयाल नदी में विश्वनाथ घाट क्षेत्र के आस पास हो रहे अवैध खनन मामले में इंडिया भारत न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। मामला सामने आने के बाद एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने तहसीलदार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। मंगलवार को टीम जब जांच के लिए पहुंची तो वहां नजारा देख हतप्रभ रह गई। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने अपनी मौजूदगी में खनन क्षेत्र व अवैध रेता बजरी के भंडारों की नापजोख करवाई। जिसके बाद टीम द्वारा अवैध रूप से नदी से निकाले गए रेता बजरी का निस्तारण किया गया। वही, मामले में संबंधित राजस्व उपनिरीक्षक का जवाब तलब किया है।

दरअसल, बीते सोमवार यानी 21 नवंबर को इंडिया भारत न्यूज ने ‘अल्मोड़ा में बेखौफ खनन माफिया, प्रशासन की नाक के नीचे नदी से कर रहे अवैध खनन’ शीर्षक से खबर प्रकाशित ​की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में जांच टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गठित टीम द्वारा जहां से खनन किया जा रहा है वहां का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें

बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा में बेखौफ खनन माफिया, प्रशासन की नाक के नीचे नदी से कर रहे अवैध खनन

 

तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई नहीं मिला। जिस जगह पर खनन व खनिज संपदा का भंडारण किया गया है उसकी नापजोख करा ली गई है। अवैध खनन कर जो रेता बजरी का भंडारण किया गया था उसका निस्तारण कर दिया गया है। मामले में चालान रिपोर्ट उपजिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है। खनन में संलिप्त लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। तहसीलदार पांडे ने बताया कि मामले में राजस्व उपनिरीक्षक का जवाब तलब किया गया है और उक्त क्षेत्र में इस तरह के अवैध कार्यों की पुनरावृत्ति न हो, नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है।

बताते चले कि सुयाल नदी में लंबे समय से अवैध खनन का खेल जोरों पर है। लिहाजा मामले में जिला प्रशासन द्वारा एक्शन जरूर लिया गया है। लेकिन अब देखना होगा कि अवैध खनन के इस काले कारोबार में कितनी निष्पक्ष कार्यवाही होगी या फिर खनन ​माफियाओं व प्रभावशाली लोगों को कोई संरक्षण तो नहीं मिलेगा। वही, इस मामले के सामने आने के बाद खनन माफियाओं में हलचल मची हुई है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Good news:: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा ब्लड बैंक… ब्लड के साथ प्लाज्मा, प्लेटलेट्स की भी मिलेगी सुविधा

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अधीन बेस अस्पताल में जल्द ब्लड बैंक शुरू होने की …