Breaking News
Featured Video Play Icon

कुमाऊं-(बड़ी खबर): बैंक के मैनेजर व कैशियर हुए अचानक लापता, फिर यहां मिली लाश.. मचा हड़कंप

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भिजवाए मोर्चरी

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से एक बड़ी खबर है। ग्रामीण बैंक डीडीहाट शाखा के प्रबंधक और कैशियर के अचानक लापता होने से हड़कंप मच पड़ा। आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद दोनों की काफी तलाश भी की गई। इसी दौरान उनका वाहन कनालीछीना थाना क्षेत्रांतर्गत खिरचना पुल के पास गहरी खाई में गिरा मिला। हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया।

साथी कर्मचारियों के साथ हल्द्वानी से देर रात पिथौरागढ़ पहुंचे थे दोनों

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीण बैंक डीडीहाट शाखा के शाखा प्रबंधक रविकांत मेहता और कैशियर त्रिवेणी महादेव अन्य कर्मचारियों के साथ हल्द्वानी में आयोजित एक ईवेंट में प्रतिभाग करने के बाद रविवार रात को पिथौरागढ़ पहुंचे। जहां पर पिथौरागढ़ के कर्मियों को उतार कर अपनी निजी कार से रात करीब साढ़े 10 बजे डीडीहाट को रवाना हुए। लेकिन डीडीहाट पहुंचे नहीं। सोमवार सुबह 10 बजे तक बैंक नहीं पहुंचने पर बैंक कर्मियों ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन मिलाया तो दोनों के फोन स्विच ऑफ आ रहे थे।

कैशियर के चचेरे भाई ने दी पुलिस को सूचना

त्रिवेणी माधव पलड़िया के चचेरे भाई कृष्ण चंद्र पलड़िया ने कोतवाली पिथौरागढ़ में दोनों के लापता होने की सूचना दी। इधर मैनेजर और कैशियर के लापता होने से बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डीडीहाट और कनालीछीना की थाना पुलिस खोजबीन में जुट गई । खोजबीन के बाद लोकेशन खिरचना मंदिर से हचीला के बीच मिली है।

गहरी खाई में गिरी कार

खोजबीन में उनकी कार UK04AE-7634 कनालीछीना क्षेत्रांतर्गत खिरचना पुल के पास गहरी खाई में गिरी हुई पाई गई। जिसमें दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। मौके पर थाना कनालीछीना पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मृतक के शवों को खाई से निकालकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई तथा शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कनालीछीना जावेद हसन, हेड कॉन्स्टेबल जगत सिंह रौंकली, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, विनोद कुमार, शैलेन्द्र सिंह, मनोज देवलाल, हेमराज सिंह, सुरेश सिंह, चालक धीरेन्द्र वल्दिया व SDRF टीम मौजूद रही।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

india bharat news logo

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर SBI के एजीएम से मिले गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, उठाई यह मांग

  अल्मोड़ा: गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र की समस्याओं …