Breaking News
murder
murder p.c-jagran

कुमाऊं से बड़ी खबर: सरकारी आवास में युवक की हत्या, मचा हड़कंप

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में अपराधिक गतिविधियां चरम पर है। लगातार बढ़ते अपराधों से जहां लोग दहशत में है वही, अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कुछ दिन पहले दिनहदाड़े एक नाबालिग पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे ​बुरी तरह जख्मी कर दिया था। अब जिले के ही रामनगर से एक दिल को दहला देने वाली खबर है। जहां एक युवक की गला घोट कर हत्या कर दी है। हैरत की बात यह है कि जहां यह वारदात हुई है वह पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर है। इन घटनाओं ने अपराधों पर अंकुश लगाने के पुलिसिया दावों की हवा निकाल दी है।

मृतक भाष्कर पांडे, फ़ाइल फ़ोटो

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम सेमलखलिया निवासी भास्कर पांडे 27 पुत्र स्वर्गीय महेश पांडे बैंक में लोन दिलाने का काम करता है। रविवार रात में भास्कर पांडे घर से अपने दोस्त अवदेश जीना के यहां जाने की बात कहकर निकला था। अवदेश जीना खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लर्क है। उसे कार्यालय के समीप ही पुलिस चौकी खताड़ी के पीछे जीआईसी का सरकारी कमरा मिला हुआ है। भास्कर ने क्लर्क अवदेश व दो अन्य लोगों के साथ शाम से पार्टी की। रात 10 बजे के बाद भास्कर का शराब पीने के दौरान दोस्तों से झगड़ा हो गया।

बिजली के तार से गला घोटकर कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक शव देखने से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि दोस्तों ने पहले उसके सिर पर वार किया। उसके बाद बिजली के तार से गला घोटकर हत्या कर दी। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि घटना में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। आरोपितों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Good news:: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा ब्लड बैंक… ब्लड के साथ प्लाज्मा, प्लेटलेट्स की भी मिलेगी सुविधा

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अधीन बेस अस्पताल में जल्द ब्लड बैंक शुरू होने की …