Breaking News

Uttarakhand Breaking: सड़क हादसों से दहला उत्तराखंड… तीन अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, एक शख्स ने कूद कर बचाई जान

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन में आए दिन बैठकें होती है। जिसमें अफसर कभी अपने अधीनस्थों को फटकार तो कभी सख्त कार्रवाई के निर्देश देते नजर आते है। बावजूद इसके सड़क हादसों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। जिससे शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे है।

उत्तराखंड एक बार फिर सड़क हादसों से दहल उठा। तीन अलग-अलग सड़क हादसें में 4 लोग काल के मुंह में समा गए। मृतकों के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह हादसा कोटद्वार, जोशीमठ और विकासनगर में हुए।

पहला हादसा रविवार देर रात को कोटद्वार के नैनीडांडा प्रखंड के अंतर्गत हुआ। नैनीडांडा से रामनगर की ओर जा रहा एक ट्रक शंकरपुर के समीप 200 मीटर नीचे खाई पर गिर गया गया। दुर्घटना में ट्रक चालक उमेश उर्फ बंटी पुत्र मनमोहन निवासी ग्राम कांडानाला (रिखणीखाल) जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल पता ग्राम पीरुमदारा, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था।

ये भी पढ़ें

मरीज बेहाल, अस्पताल बदहाल.. 500 करोड़ से बने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के जनरेटर में डीजल तक नहीं, हाथ में फ्रैक्चर के मरीज को किया रेफर

 

दूसरी दुर्घटना चमोली जिले के जोशीमठ में तपोवन रैणी मोटर मार्ग पर हुआ। यहां बाइक की ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की पहचान की जा रही है।

तीसरा हादसा देहरादून जिले में विकासनगर के चकराता प्रखंड से जुड़े सीमांत कितरोली-डाडुवा मोटर मार्ग पर लाम्णाधार के पास हुआ। यहां एक यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार दीनू पुत्र चेतू (23) निवासी कितरोली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन चालक रमेश ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना से राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वाहन के खाई में पलटने से उसके परखच्चे उड़ गए।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

breaking

ब्रेकिंग: धौलछीना सड़क हादसे में घायल SSB के अधिकारी ने तोड़ा दम, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

अल्मोड़ा: धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग में हुए सड़क हादसे के एक और घायल ने दम तोड़ …