Breaking News

बड़ी खबर: SSJ कैंपस में हंगामा.. छात्र नेताओं व प्रॉक्टर के बीच इस बात को लेकर हुई धक्कामुक्की

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में (Soban Singh Jina University Campus) में छात्र संघ चुनाव के लिए चुनावी अखाड़ा पूरी तरह सज चुका है। अधिसूचना जारी होने के बाद से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने प्रचार तेज कर दिया है। चुनाव तिथि नजदीक आते ही कैंपस में अब गहमागहमी का माहौल दिख रहा है। बुधवार को रैली निकालने को लेकर पूर्व छात्र नेताओं व परिसर प्रशासन के बीच तीखा विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि छात्र नेताओं व कुलानुशासक के बीच धक्कामुक्की हो पड़ी। मामले को बढ़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस व परिसर के अन्य शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया।

बुधवार को एसएसजे परिसर (Soban Singh Jina University Campus) में अचानक उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पंकज फर्त्याल के समर्थन में छात्र संघ के पूर्व नेता व उनके समर्थक रैली लेकर कैंपस पहुंचे। इस दौरान परिसर प्रशासन ने ढोल के साथ कैंपस में प्रवेश करने की मनाही की तो पूर्व छात्र नेताओं की परिसर प्रशासन के सदस्यों से तीखी नोक झोंक हो गई। इस दौरान मौके पर गहमागहमी का माहौल बन गया। अचानक मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व छात्र नेताओं व कुलानुशासक के बीच धक्कामुक्की हो गई।

ये भी पढ़ें

बिग ब्रेकिंग: यूनिवर्सिटी में बवाल… वाहनों को लगाई आग, छात्र नेता का सिर फटा

ये भी पढ़ें

बिग ब्रेकिंग: SSJ कैंपस में छात्र संघ व छात्र महासंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन होगा छात्र महासंघ का चुनाव.. यहां देखें पूरा कार्यक्रम

 

सूचना के बाद एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी पुलिस बल के साथ मौके पर परिसर पहुंचे। इस दौरान काफी देर तक छात्रों ने परिसर में आयोजित हो रहे वार्षिक दिवस समारोह के बीच जमकर हंगामा काटा और परिसर व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, बाद में परिसर के अन्य शिक्षकों व पुलिस अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हो गया।

निवर्तमान छात्र संघ उपसचिव दीपक तिवारी ने बताया कि सभी प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा परिसर में रैली निकाली जा रही है। लेकिन परिसर प्रशासन द्वारा उनके प्रत्याशी के साथ पक्षपात किया गया। परिसर प्रशासन ने उन्हें रैली निकालने से रोका जा रहा था। उन्होंने इसका विरोध किया।

वही, मामले में कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत ने बताया कि परिसर में वार्षिक दिवस समारोह चल रहा था। जिसके चलते प्रत्याशी व उनके समर्थकों से कैंपस के अंदर ढोल न ले जाने की बात कही गई। जिस पर छात्र नेता आक्रोशित हो उठे। डॉ. सामंत ने कहा कि छात्रों ने उनके साथ असभ्य व्यवहार किया। जो किसी भी छात्र को शोभा नहीं देता।

एसएसजे कैंपस में आगामी 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव होने है। चुनाव में जीत दर्ज करने व माहौल अपने पक्ष में करने के लिए जहां छात्र संगठनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वही, चुनाव को लेकर हर तरह के हथकंडे अपनाएं जा रहे है। प्रत्याशियों के समर्थन में गाजे बाजे के साथ रैलियां निकाली जा रही हैं।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …