Breaking News

अल्मोड़ा: लोगों ने निशुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ.. डेंगू समेत कई रोगों से बचाव को लेकर किया जागरूक

अल्मोड़ा: लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इस उद्देश्य के साथ मंगलवार को जैंती तहसील के ग्राम भटयुणा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने ​शिविर में पहुंचकर इसका लाभ उठाया।

आयुष मत्रालय व निदेशक होम्योपैथी स्वास्थ्य सेवाए, उत्तराखड एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय, जैंती की प्रभारी डॉक्टर कविता हर्ष, भेषजिक विवेकानंद कोहली, एमपीडब्ल्यू खड़क सिंह द्वारा ग्राम भटयुणा, जैंती मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर कविता हर्ष द्वारा ग्रामीणों को सही खानपान, एनीमिया व डेंगू को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही इन बीमारियों से वह कैसे बचाव कर सकते हैं इसको लेकर ग्रामीणों को जानकारी प्रदान दी।

शिविर में कई मरीजों की ब्लड प्रेशन व सुगर की जांच की गई। इस शिविर में 83 लोगों को दवाईयां वितरित की गई। इस कार्य में ग्राम प्रधान बहादुर सिंह व अन्य लोगों द्वारा सहयोग दिया गया।

ग्रामीणों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए आयोजकों का आभार जताया।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह का निधन, सीएम ने जताया शोक

🔊 इस खबर को सुने देहरादून: उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं …