Breaking News

अल्मोड़ा: दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर प्रदीप टम्टा का CM धामी पर वार… जानिए क्या कहा

अल्मोड़ा: उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में दलित युवक के साथ हुई बर्बरता को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदीप टम्टा ने प्रदेश की धामी सरकार पर हमला बोला है। प्रदीप टम्टा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार काबिज होने के बाद कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में पिछले कुछ समय से दलितों के उत्पीड़न की घटनाएं चरम पर है, जो धामी सरकार की समाज के कमजोर वर्ग के प्रति नफरत व घृणा का द्योतक है।

मीडिया से बातचीत में प्रदीप टम्टा ने कहा कि मंदिर ईश्वर का आवास होता है, लोग वहां न्याय मांगने जाते है। लेकिन एक दलित युवक के मंदिर में प्रवेश करने पर उच्च जाति के लोगों के द्वारा उस पर जानलेवा हमला करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।

टम्टा ने कहा कि प्रेम विवाह करने पर भिकियासैंण में​ दलित नेता जगदीश की निर्मम हत्या कर दी जाती है। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के खेता मानमती की दलित युवती पिंकी की गांव के ही एक रसूखदार व्यक्ति ने हत्या कर दी। ​वही, उत्तरकाशी में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया जाता है। ऐसी घटनाए आज समाज में तेजी से बढ़ती जा रही है। लेकिन प्रदेश की धाकड़ धामी की सरकार द्वारा ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बजाय चुप्पी साधी है।

उन्होंने इस पूरे मामले में उत्तराखंड सरकार से संगीन अपराध में मुकदमा दर्ज कराने व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ये था मामला-

उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में मंदिर में प्रवेश करने पर कुछ सवर्ण लोगों ने दलित युवक को बंधक बना लिया गया। और फिर जलती लकड़ी व अंगारों से उसे पीटा गया। युवक को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा। यह घटना बीते 9 जनवरी की शाम की है। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …