Breaking News

बिग ब्रेकिंग: UKPSC की बैठक में लिया गया यह बड़ा निर्णय, वन आरक्षी व PCS मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सवालों के घेरे में आए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन आरक्षी व PCS मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार द्वारा 17 जनवरी यानि आज आयोग की विशेष बैठक आहूत की गई। जिसमें आयोग के समस्त सदस्य एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में परीक्षाओं के सम्बन्ध में विस्तृत एवं गहन विचार-विमर्श किया गया।

आयोग की विशेष बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डॉ. कुमार नेबताया कि लेखपाल राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा- 2022, वन आरक्षी परीक्षा- 2022 एवं पी.सी.एस मुख्य परीक्षा- 2021 की शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत इन परीक्षाओं को अब नये प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित किया जाएगा। इसके दृष्टिगत 22 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाने वाली वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को 9 अप्रैल, 2023 एवं 28 से 31 जनवरी, 2022 के दौरान होने वाली पी.सी.एस मुख्य परीक्षा -2021 को 23 से 26 फरवरी, 2023 आयोजित किया जाएगा।

आयोग द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कलेण्डर में इस हेतु आवश्यक संशोधन करते हुए अग्रेतर कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। डॉ. कुमार द्वारा अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया है कि आयोग के लिए अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है। इस हेतु परीक्षाओं को निष्पक्षता एवं उत्कृष्टता के साथ एवं उनके समग्र संचालन से सम्बन्धित विभिन्न प्रक्रियाओं को निर्विघ्नतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किये जा रहे हैं।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

उपपा की टोलियों ने किया जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा, कहा- उत्तराखंड की क्षेत्रीय ताकतों को राजनीतिक विकल्प के रूप में खड़ा करें मतदाता

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी व केंद्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी की अनेक टोलियों …