Breaking News

UKSSSC Exam 2024: प्रभारी एडीएम जयवर्धन शर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए यह निर्देश    

अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की आशुलिपिक, वैयक्‍तिक सहायक के पदों के लिए परीक्षा रविवार यानि 8 दिसंबर को नगर के चार केंद्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 1255 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रभारी एडीएम जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट में परीक्षा की तैयारी बैठक आयोजित की गई।

प्रभारी एडीएम ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए नामित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सौंपे गए परीक्षा केंद्रों पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को परीक्षा से पूर्व देख लें। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर बिजली, पानी एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का भली भांति पालन करें, तथा नियमानुसार परीक्षा संपन्न कराने की सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।

Check Also

चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने ताकुला में की चुनावी जनसभा कहा, भाजपा ने अपने वादो …

preload imagepreload image
19:18