अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में लंबे समय से वाहनों से हो रही तेल चोरी की घटनाओं में कई नाबालिगों की संलिप्तता सामने आई है। शिकायत के बाद जब पुलिस ने चोरी करने वालो की पहचान कर उन्हें चौकी बुलाया तो उसमें अधिकांश नाबालिग निकले। बाद में शिकायतकर्ताओं और नाबालिगों के अभिभावकों के बीच समझौता करा लिया गया।
नगर के लोअर माल रोड में पिछले एक माह में एक दर्जन से अधिक तेल चोरी की घटनाएं प्रकाश में आई। पांडेखोला, खोल्टा, खत्याड़ी, पौधार समेत कई इलाकों में रात के समय वाहनों से तेल चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना था। इस मामले में पूर्व में गिरीश लाल, कुंदन कनवाल, हिमांशु जोशी सहित अन्य लोगों ने बेस चौकी में शिकायत भी की थी।
पुलिस ने तेल चोरी करने वालों की तलाश शुरू की और छह लोगों की पहचान कर उन्हें बेस चौकी बुलाया। सूचना पर शिकायतकर्ता व अन्य स्थानीय लोग भी बेस चौकी पहुंचे। पुलिस की पूछताछ के दौरान तेल चोरी करने वालों में ज्यादा नाबालिग निकले। बाद में सभी नाबालिगों व युवकों के परिजनों को चौकी बुलाया गया।
प्रभारी कोतवाल अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। नाबालिगों के अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने की सख्त हिदायद दी गई है।