Breaking News
Oplus_131072

मॉकड्रिल: अल्मोड़ा के टाटिक हैलीपैड में घुसे 4 आतंकवादी, एटीएस ने चारों को किया ढेर

अल्मोड़ा। मंगलवार को अल्मोड़ा पुलिस ने दलबल के साथ टाटिक हैलीपैड में मॉकड्रिल किया तो एकबारगी यह सचमुच की घटना जैसी लगी। टाटिक हैलीपैड के अराइवल कक्ष में चार आतंकियों के घुसने और उनके द्वारा चार लोगों को बन्धक बनाने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली।

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) टीम द्वारा ऑपरेशन को सफतापूर्वक अजांम देते हुए पूरे परिसर को घेर लिया और अराइवल कक्ष में चारों आतंकवादियों को मार गिराया। बम डिस्पोजल टीम द्वारा एरिया की चेकिंग कर सुनिश्चित किया गया कि किसी प्रकार की कोई संदिग्ध व विस्फोटक पदार्थ नहीं है। बंधक किये गये लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया जिसमें एक बन्धक व्यक्ति गंभीर घायल था जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा गया। इसके बाद उदयशंकर नृत्य अकादमी में समीक्षा बैठक बुलाई गई।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि, इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसिंयों की तत्परता और समन्वय का परीक्षण करना था। ताकि जो कमियां रहे उसे आगे पूरा किया जा सके। मॉक ड्रिल में पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, एटीएस, क्यूआरटी, आपदा, सूचना व चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, जिलापूर्ति विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ आरसी पंत, एसडीएम सदर संजय कुमार, सीओ गोपाल दत्त जोशी, डीडीएमओ विनीत पाल सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज बना ‘सफेद हाथी’, गर्भवती महिलाएं निजी अस्पतालों में प्रसव कराने को मजबूर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा व इससे लगे पर्वतीय जिलों के बांशिदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाए, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
23:19