Breaking News
Oplus_131072

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक निर्माण विभाग ने 40 लोगों को नोटिस जारी किए है। सभी अतिक्रमणकारियों को दो से तीन दिन के भीतर अतिक्रमण और सामान हटाने के निर्देश दिए है।

जागेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है। लेकिन जगह सीमित होने और सड़क संकरी होने से यहां कई बार जाम की समस्या पैदा हो जाती है। वीकेंड के समय भारी तादाद में श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंचते है इन दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। जिससे श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को तहसीलदार भनोली, बरखा जलाल द्वारा स्थानीय व्यापारियों और पुजारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में अमिक्रमण हटाने पर सभी ने सहमति जताई।

लोनिवि के अपर सहायक अभियंता फैजान मलिक ने बताया कि जीरो जोन से जागेश्वर मंदिर से आगे तक दुकानों के बाहर अतिक्रमण तथा प्रसाद के ठेले लगाने वाले कुल 40 व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। सभी को अगले दो तीन के भीतर अतिक्रमण व ठेलों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हो हटाएगा। जबकि मंगलवार को सड़क किनारे लगाई गई प्रसाद की कुछ टेबलों को हटवाया गया।

 

 

Check Also

Almora:: पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने भाला फेंक में जीता रजत पदक, अब एशियाई खेलों में पदक जीतने का लक्ष्य

अल्मोड़ा। द्वाराहाट के छत्तगुल्ला गांव निवासी पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने 7 वीं इंडिया ओपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
02:15