Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा की बेटी प्रियंका ने किया कमाल, सेना में बनीं नर्सिंग आफिसर

अल्मोड़ा। विकास खण्ड द्वाराहाट के सुदूर ग्राम पंचायत रतखाल की बेटी प्रियंका राणा ने भारतीय सेना में मिलेट्री नर्सिंग आफिसर के रुप में शामिल होकर अपने परिवार, गांव, विकास खण्ड और जिले नाम किया रोशन।

प्रियंका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का भारतीय सेना में शामिल होना निश्चित रुप से परिवार के लिये बड़ी गर्व की बात है, और यह उनकी तीसरी पीढ़ी है जो कि भारतीय सेना में शामिल हुई है, इससे पूर्व प्रियंका के दादा स्व. दान सिह राणा ने भी सेना में अपनी सेवाएं दी थी और सन 1965 और सन् 1971 में भारत-पाक युद्व में भाग लिया था तथा सन 1971 में उन्हें युद्व सेना मेडल प्राप्त हुआ था।

प्रियंका के चाचा हवालदार पूरन सिह भी वर्तमान में सेना में तैनात है। प्रियंका की माता नीलम राणा का कहना है कि उनकी बेटी ने भारतीय सेना में शमिल होकर महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृट उदाहरण दिया है, उन्होंने बताया कि प्रियंका ग्राम रतखाल से पहली लड़की है जिनका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है।

प्रियंका के पिता केशव सिंह राणा दिल्ली की एक संस्था में कार्यरत हैं और उनकी माता नीलम राणा एक गृहणी हैं। प्रियंका ने अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई द्वाराहाट से पूरी की। सितम्बर 2020 में उनका चयन भारतीय मिलेंट्री नर्सिंग सर्विस के लिए हुआ। प्रियंका ने कहा कि इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत, माता-पिता, परिवार के सभी सदस्यों एवं उनके गुरुजनों का सहयोग, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद है। ग्राम प्रशासक रीता देवी एवं अन्य ग्रामवासियों ने परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Check Also

Almora:: पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने भाला फेंक में जीता रजत पदक, अब एशियाई खेलों में पदक जीतने का लक्ष्य

अल्मोड़ा। द्वाराहाट के छत्तगुल्ला गांव निवासी पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने 7 वीं इंडिया ओपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
00:06