देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। गुरुवार को प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश देखने को मिली, तो वहीं शुक्रवार यानी आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, नैनीताल और पौड़ी के साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और चमोली समेत अन्य क्षेत्रों में बारिश को लेकर येल्लो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। लिहाजा, पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने समेत तमाम सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है।
भारी बारिश से प्रदेश की सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रदेशभर में 377 सड़कें बंद हुई थी। जिसमें में गुरुवार देर शाम तक 124 सड़कें ही खोली जा सकी है। सड़कें बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
India Bharat News Latest Online Breaking News