Breaking News
Featured Video Play Icon

बिग ब्रेकिंग: कल बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र… आदेश जारी

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उधमसिंह नगर में 13 जुलाई यानि गुरुवार को कक्षा एक से 12वी तक सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने इस बावत आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़े

Big breaking: 14 व 15 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए भी अवकाश

आदेश में कहा गया है कि मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से 12 से 16 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी व भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी, अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उदयराज सिंह ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों में गुरुवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि आदेश की अवहेलना होने पर या किसी प्रकार की जनहानि होने पर संंबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 10 की धारा 53 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग किया जाएगा। साथ ही शैक्षणिक व मिनिस्ट्रीयल कर्मियों को अपने विद्यालय में बने रहने के निर्देश दिए है।

यहां देखें आदेश-

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

प्रदेश में मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी आप: कलेर

अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि प्रदेश …