Breaking News
Featured Video Play Icon

उत्तराखंड से बड़ी खबर: बीचों बीच से टूटा पुल, 50 हजार से अधिक की आबादी का संपर्क टूटा

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में अवैध खनन से नदियों की जान निकलती जा रही है। अब नदियों पर बने महत्वपूर्ण पुलों की भी शामत आने लगी है। नदियों में हुए बेतहाशा खनन के चलते नदियों पर बने पुलों की नींव खोखली हो चुकी है। ।

ताज़ा मामला कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल का है, जो बीचो बीच से धंस चुका है। पुल के धंस जाने के बाद यहां वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। पुल टूटने से हज़ारों की आबादी का संपर्क कट चुका है। साथ ही कुछ लोगों के बहने की भी सूचना है।

एसडीएम प्रमोद कुमार टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गए है। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …