Breaking News

Schools closed:: भारी बारिश के आसार, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी, आदेश जारी

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 6 अगस्त को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ में बुधवार यानी आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जिसके दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा जनपद के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 7 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

आदेश ने कहा गया है कि, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में 7 अगस्त बुधवार को जनपद पिथौरागढ़ अन्तर्गत संचालित कक्षा 01 से 12 तक समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों, एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ एवं जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ समस्त शैक्षिक संस्थानों व आगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

यहां देखे आदेश-

 

Check Also

अल्मोड़ा में आसमानी आफत, लैंडस्लाइड से आवासीय मकान ध्वस्त, तीन मवेशियों की दबकर मौत, 20 से अधिक सड़कें बाधित  

अल्मोड़ा। जिले में बारिश ने कहर बरपा रखा है। जैंती तहसील में ग्राम पंचायत टिकर …