देहरादून। 12 और 13 सितंबर को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई जनपदों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि कुछ पर्वतीय जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार रात के समय तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कुमाऊं के कुछ जनपदों में भारी बारिश लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकती है। उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कई जगह पर तेज बारिश हो सकती है।
बुधवार शाम से रुक-रुक हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों में 12 सितंबर यानि गुरुवार को अवकाश घोषित किया है।
मौसम के अलर्ट के बाद जनपद बागेश्वर, चंपावत व चमोली में भी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी द्वारा 12 सितबर को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
यहां देखें आदेश-