Breaking News
Oplus_0

शराब बार के विरोध में सड़क पर उतरे खत्याड़ी के ग्रामीण, शासन प्रशासन पर लगाया यह आरोप

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र से सटे खत्याड़ी के ग्रामीण एक बार फिर शराब बार के विरोध में सड़क पर उतर आये है। बार खुलने की सुगबुगाहट के बीच गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीणों ने लोअर माल रोड में प्रदर्शन किया।

धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल व खत्याड़ी गांव के मुख्य रास्ते के पास छह माह पूर्व बार खोलने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया था। तब केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद अजय टम्टा का घेराव भी किया गया था। जिसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने मौके पर से दूरभाष से बात कर डीएम को बार बंद करने के लिए निर्देशत किया था। ग्रामीणों ने कहा कि फिर से उक्त जगह पर बार संचालित करने की सूचना ग्रामीणों को मिली है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन व जिला प्रशासन की मिलीभगत से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। आज युवा पीढ़ी लगातार नशे की गिरफ्त में आ रही है। लेकिन जगह जगह शराब की दुकानें व बार खोले जा रहे है। जिससे समझा जा सकती है कि सरकार व प्रशासन युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए कितने चिंतित है।

ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही वें बैठक कर आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर शराब बार खोला गया तो इसका जमकर विरोध होगा और वें उग्र आंदोलन और चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन करने वालों में आनंद कनवाल, हर्ष कनवाल, राहुल कनवाल, हिमांशु कनवाल, बिशन सिंह, जगत कनवाल, राजेंद्र कनवाल, आनंद सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
18:10