Breaking News
Oplus_131072

Almora-(big breaking):: पिकअप वाहन में मिली दो लाश, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर

 

अल्मोड़ा: जिले में सोमवार को एक पिकअप वाहन में दो शव बरामद हुए हैं। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। और दोनों शवों को कब्जे में लिया गया। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

 

घटना भिकियासैंण पुलिस चौकी से करीब पांच किमी दूर जैनल तिराहा की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तड़के करीब 3 बजे से पिकअप वाहन संख्या यूपी 20-CT 0048 सड़क किनारे खड़ा था। शाम करीब 6:45 बजे पुलिस को किसी ने वाहन खड़े होने व उसमें दो लोगों के बेहोशी हालत में पड़े होने की सूचना दी।

 

चौकी प्रभारी संजय जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि वाहन के शीशे बंद थे। अंदर एक पेट्रोमैक्स रखा हुआ था। और दो लोग बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को पिकअप से बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

वाहन में पुलिस को एक आईडी मिली। और नगदी बरामद हुई है। आईडी के आधार पर एक व्यक्ति की शिनाख्त अलाउद्दीन (उम्र करीब 38 वर्ष) निवासी ग्राम पिपलिया, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। जबकि दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

 

वाहन में दो लोगों के शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर देर रात ही जिला मुख्यालय से पुलिस के उच्चाधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे। एडिशनल एसपी हरबंस सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

 

पुलिस प्रथम दृष्टया पेट्रोमैक्स से जहरीली गैस बनने से नींद में ही दोनो की मौत होना मान रही है। चौकी इंचार्ज भिकियासैंण संजय जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह पता लग पाएगी।

 

 

 

Check Also

Weather alert

Weather update:: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव ने की सभी जिलों की तैयारियों की समीक्षा

-मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक -मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *