Breaking News
police
police

Sukhwant Suicide Case: दारोगा कुंदन रौतेला की ACR कैसे आई बाहर, अब जांच करेगी STF

-वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) में बागेश्वर पुलिस कप्तान ने दी थी रौतेला को प्रतिकूल प्रवृष्टि

 

देहरादून। किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में सस्पेंड हुए आईटीआई थाना, ऊधमसिंह नगर के पूर्व एसओ कुंदन सिंह रौतेला की ACR कैसे बाहर आई, इस बात की जांच अब एसटीएफ करेगी। वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) में रौतेला को बागेश्वर पुलिस कप्तान ने प्रतिकूल प्रवृष्टि दी थी। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। डीजीपी दीपम सेठ के आदेश के बाद STF एसएसपी नवनीत भुल्लर ने एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को जांच के आदेश दिए हैं।

 

एसआई कुंदन सिंह रौतेला बागेश्वर में तैनात रहे थे। वहां के कप्तान अक्षय कोंडे ने करीब एक साल पहले कुंदन सिंह रौतेला को प्रतिकूल प्रवृष्टि देते हुए जिले से बाहर तैनात करने के लिए कहा था। डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि एसीआर बेहद गोपनीय होती है। इसका एक्सेस अधिकृत अधिकारियों और कर्मचारियों के पास ही होता है।

 

इनके अलावा कोई और इसे देख नहीं सकता है। बावजूद इसके इस कांड के बाद यह एसीआर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह किस माध्यम से बाहर आई, इस बात की जांच बेहद जरूरी है। लिहाजा इस मामले में SSP एसटीएफ को जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

इसमें अनधिकृत डेटा एक्सेस की संभावना और साइबर साक्ष्यों की जांच की आवश्यकता है। डीजीपी ने मीडिया को बताया कि प्रतिकूल प्रवृष्टि पाए दारोगा को थाने का चार्ज किस तरह दिया गया, इसके लिए अलग से जांच चल रही है।

 

Check Also

Weather alert

Weather update:: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव ने की सभी जिलों की तैयारियों की समीक्षा

-मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक -मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *