अल्मोड़ा: राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ रविशंकर गुसाईं को गोविंद सिंह बिष्ट राइंका नौगांव में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
डॉ गुसाईं राजकीय इंटर कालेज नौगांव में कला शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व रविशंकर गुसाईं मंडलीय मंत्री कुमाऊं, मंडलीय संयुक्त मंत्री कुमाऊं के दायित्व का निर्वाहन कर चुके है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भजापा नेता कुन्दन लटवाल ने कहा कि ये हमारे जनपद अल्मोड़ा और ब्लॉक भैसियाछाना के लिए गर्व की बात है कि हमारे बीच के शिक्षक इस मुकाम पर पहुंचे है। उन्होंने डा रविशंकर गुसाईं को बधाई देते हुए सरकार के साथ वार्ता कर शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों के निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर शिक्षकों की न्यायालय में वर्षों से रुकी पदोन्नति को बहाल करने का रास्ता निकाला जाएगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि जगदीश नगरकोटी, ग्राम प्रधान बूगा महेंद्र सिंह चम्याल, ग्राम प्रधान मंगलता पंकज पांडे, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि हटौला कृष्णा रावल, रूप सिंह बिष्ट, लक्षम सिंह नेगी, गोपाल मेहरा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ भैंसियाछाना गिरीश बिष्ट, दीपिका पंत, चंद्रकला उपाध्याय, गौरव पांडे समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News
