अल्मोड़ाः मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद जिले में 15 सितंबर को सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम वंदना के निर्देश के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए है। जबकि आवासीय विद्यालय खुले रहेंगे।
ये भी पढ़ें
मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खुलें रहेंगे। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है। साथ ही शिक्षक व कर्मचारियों को स्कूल में बने रहने के लिए निर्देशित किया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
India Bharat News Latest Online Breaking News