इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में तापमान बहुत गिर चुका है। मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कोहरे ने जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग ने भी 27 से 31 दिसंबर तक शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उधम सिंह नगर व हरिद्वार जिले में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है।
जिलाधिकारी उधमसिंह नगर युगल किशोर पंत ने 28 दिसंबर को शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5वीं कक्षा तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थान के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
वही, प्रभारी जिलाधिकारी हरिद्वार प्रतीक जैन ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट के दृष्टिगत छोटे-छोटे बच्चों व छात्र-छात्राओं की जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों व आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 28 एवं 29 दिसम्बर, 2022 ( बुधवार व बृहस्पतिवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
यहां देखे आदेश


हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/
India Bharat News Latest Online Breaking News