अल्मोड़ा। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। अल्मोड़ा जिले में 2 जुलाई से 4 जुलाई तक कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने 2 जुलाई मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है। देर शाम डीएम ने इसके आदेश जारी किए है।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा 02 जुलाई से 04 जुलाई, 2024 तक जनपद अल्मोड़ा के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उन्होंने बताया कि मौसम के दृष्टिगत जिले में 2 जुलाई को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी शासकीय, अर्द्धसरकारी व निजी विद्यालयों के साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ए डी बलौदी ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राएं व आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों के लिए अवकाश रहेगा। जबकि शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी स्कूलों में बने रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News
