विधायक मनोज तिवारी ने सरकार पर लगाएं कई गंभीर आरोप
कहा, अंकिता को न्याय दिलाने के बजाय पार्टी नेताओं को बचा रही सरकार
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अंकिता के परिजन न्याय के लिए दर दर भटक रहे है। प्रदेश की जनता पहाड़ की बेटी को न्याय देने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं। लेकिन इसके बावजूद भाजपा सरकार मामले को भटकाने और हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर होने के बाद उन्हें बचाने का काम रही है।
चौघानपाटा स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान मनोज तिवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी और अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। और उनका नाम अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के रूप में लिया है।
मनोज तिवारी ने कहा कि मामले में भाजपा सरकार की भूमिका शुरू से ही संदेह के घेरे में रही है। घटनास्थल पर सारे सबूत मिटा दिए गए। सरकार निष्पक्ष जांच कराने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय इस मामले पर लीपापोती कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और प्रदेश की जनता सीबीआई जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराए जाने की मांग कर रहे हैं, तो सरकार इससे क्यों बच रही है।
मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस अंकिता व उसके परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देगी। इस मामले में पार्टी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जल्द ही अल्मोड़ा में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने व हत्याकांड में शामिल वीआईपी की गिरफ्तारी के लिए सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में मामले की सीबीआई जांच कराई जाएं। ऐसा न होने पर कांग्रेस जनता को साथ लेकर अपना आंदोलन और तेज करेगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र सिंह भोज, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, सुशील साह, भैरव गोस्वामी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News