अल्मोड़ा। अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मुहिम अब पूरे प्रदेश में एक बड़े आंदोलन का रूप ले चुकी है। हत्याकांड की सीबीआई जांच और कथित वीआईपी का नाम उजागर कर उसे गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोग लामबंद हो गए है। सोमवार को कांग्रेस द्वारा विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में नगर में जुलूस निकाला गया।
जुलूस में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा तथा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज समेत कई वरिष्ठ नेतानों ने भागीदारी की। जुलूस से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आस पास के क्षेत्रों से भारी तादात में लोग गांधी पार्क में एकत्रित हुए।
सभा में विधायक मनोज तिवारी ने कहा यह केवल एक परिवार की बेटी की हत्या नहीं, बल्कि पूरे समाज की आत्मा पर हमला है। सरकार इस मामले में सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है। हत्याकांड की सीबीआई जांच और पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक कांग्रेस यह लड़ाई जारी रखेगी।
पूर्व स्पीकर कुंजवाल ने कहा कि भाजपा सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है। जिस तरह से सबूत मिटाए गए और जांच को कमजोर किया गया, उससे सरकार की मंशा साफ नजर आती है। कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक इस लड़ाई को लड़ेगी और सीबीआई जांच कराकर ही दम लेगी।
जिलाध्यक्ष भोज ने कहा कि अल्मोड़ा की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब यह साबित करता है कि जनता अब झूठे आश्वासनों से बहलने वाली नहीं है। अंकिता को न्याय दिलाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य करन माहरा ने अंकिता भंडारी की नृशंस हत्या को पूरे देश के लिए शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि भाजपा शासन में सत्ता संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा कानून व्यवस्था को कुचलने का जीवंत उदाहरण है। जिस तरह से इस पूरे प्रकरण में साक्ष्यों से छेड़छाड़, वीआईपी को बचाने और मामले को दबाने की कोशिशें सामने आई हैं, वह यह सिद्ध करता है कि राज्य सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती है।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोाशी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, प्रकाश चंद्र जोशी, पीतांबर पांडे, गीता मेहरा, प्रीति बिष्ट, जमन बिष्ट, दीप डांगी, पूरन रौतेला, सुशील साह, लोकेश सुप्याल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News
