अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड क्रांति दल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) के नाम पर सरकार द्वारा टैक्सी और व्यावसायिक वाहन चालकों के खुले शोषण को लेकर सड़कों पर उतर गया है। इसके विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल ने द्वाराहाट त्रिमूर्ति चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी कर आक्रोश जताया तथा शीघ्र इस अव्यवहारिक फरमान को वापस लेने की पुरजोर मांग की। उपजिलाधिकारी व कोतवाल को ज्ञापन भी दिया।
धरना प्रदर्शन पर पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने सरकार द्वारा वाहनों की फिटनेस केवल ATS सेंटर में ही होगी का शासनादेश जारी किए जाने पर रोष जताते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि आज तक एक भी सरकारी ATS सेंटर स्थापित नहीं किया गया है। इसके बावजूद वाहन चालकों को मजबूर किया जा रहा है कि वे निजी ATS सेंटरों में जाकर फिटनेस कराएँ। जहाँ उनसे मनमानी फीस वसूली जा रही है।
उन्होंने कहा यह फैसला न तो ज़मीनी हकीकत को समझकर लिया गया है और न ही किसी तरह की पूर्व व्यवस्था की गई है। रोज़ की कमाई पर निर्भर टैक्सी चालक और छोटे वाहन स्वामी इस अचानक थोपे गए आदेश से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। निजी सेंटरों को फायदा पहुँचाने के लिए नियम बनाए जा रहे हैं और पर्दे के पीछे कमीशन का खेल चल रहा है। वहीं सरकार आंख मूंदे बैठी है।
त्रिपाठी ने कहा, शासनादेश जारी करने से पहले व्यवस्थाएँ करना सरकार की ज़िम्मेदारी होती है। लेकिन यहाँ बिना तैयारी के आदेश थोपकर आम लोगों की जेब पर सीधा हमला किया गया है। यह सुधार नहीं बल्कि अव्यवस्था और अन्याय है। जब तक सरकारी ATS सेंटर स्थापित नहीं किए जाते और व्यवस्था पारदर्शी नहीं होती, तब तक इस तरह के फरमान वापस लिए जाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि टैक्सी और व्यावसायिक वाहन चालकों का शोषण किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उक्रांद के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन को द्वाराहाट टैक्सी यूनियन व व्यवसायिक वाहन चालकों ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया।
इस अवसर पर गोविन्द सिंह अधिकारी,वीरेन्द्र बजेठा, दान सिंह, गोपाल सिंह रौतेला,आनन्द सिंह किरौला,जगत सिंह रौतेला, मोहन नाथ गोस्वामी, संतोष कुमार,भरत साह , हेम रौतेला, रोहित चौधरी,भुवन चन्द्र,लोकेश साह,भुवन भण्डारी, दिनेश काण्डपाल, कुलदीप रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News
