इंडिया भारत न्यूज डेस्क: सड़क पार करने के दौरान एक गुलदार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे गुलदार की मौके पर मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात रामनगर के ग्राम सखकनपुर क्षेत्र में सड़क पार करने के दौरान एक गुलदार की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार के शव का पशु चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में शव को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है।
रजवार ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही विभाग द्वारा मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/