Breaking News

व्यापार मंडल चुनावः 14 दावेदार चुनाव मैदान में, इन पदों पर 2 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया

 

अल्मोड़ाः प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर इकाई की चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया चली। मल्ला महल स्थित दीप चंद्र पांडे व्यापार मंडल भवन में मुख्य चुनाव अधिकारी दीप डांगी की देखरेख में नामांकन वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई। कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज अधिकारी एवं महिला उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी लीला जोशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

 

 

 

नाम वापसी प्रक्रिया के बाद अब नगर व्यापार मंडल चुनाव में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। अध्यक्ष पद पर चार दावेदार दीपक वर्मा, संजय अग्रवाल, प्रत्येश कुमार पांडे, अजय कुमार वर्मा हैं। उपाध्यक्ष व उपसचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला है। उपाध्यक्ष में मुकुल जोशी, नरेंद्र लाल साह व राजेंद्र प्रसाद तो उपसचिव में आशीष कुमार, नरेंद्र कुमार व अश्वनी नेगी दावेदारी कर रहे हैं। महासचिव पद पर प्रयाग चंद्र जोशी व वकुल साह में सीधी टक्कर है। जबकि कोषाध्यक्ष व महिला उपाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन वापस होने के बाद इन दो पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।

मुख्य चुनाव अधिकारी दीप डांगी ने बताया कि 25 फरवरी को दोपहर 11 से 2 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। आगामी 3 मार्च को मतदान व उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

 

 

नाम वापसी प्रक्रिया के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी दीप डांगी के अलावा अनीता रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी, मनोज अरोड़ा, प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी, जिलाध्यक्ष सुशील साह, महामंत्री भैरव गोस्वामी, पूर्व सभासद अमित साह मोनू, हिमांशु पेटशाली, परितोष जोशी, अजीत कार्की, अशोक गोस्वामी, अतुल पांडे, अमन नज्जौन, जगदीश बिष्ट, दबीर सिद्दकी, योगेंद्र महाजन, विनादे वैष्णव, शहजाद कश्मीरी, बलवंत राणा, दिनेश मठपाल, कार्तिक साह आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …