अल्मोड़ा: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी अल्मोड़ा समेत राज्य के कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली। तेज बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा भी मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट व खतरे को देखते हुए अल्मोड़ा जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम ने इसके आदेश जारी किए है।
जिलाधिकारी विनीत तोमर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 5 जुलाई की दोपहर 2 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार कुमाउं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल तथा उधमसिंह नगर में कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिससे विभिन्न प्रकार की आपदायें घटित हो सकती है।
डीएम ने मौसम विभाग की चेतावनी देखते हुए 6 जुलाई यानि शनिवार को जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News
