Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: छह तस्करों पर गैंगस्टर, संपत्ति जब्तीकरण की होगी कार्रवाई

अल्मोड़ा: नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस की नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी है। पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे लोगों को लगातार गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है वही, पुलिस ने नशे की तस्करी में लिप्त छह आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लगाया है। ये सभी आरोपी स्मैक व गांजा तस्करी में लिप्त थे।

पुलिस ने बताया कि डीएम आलोक कुमार पांडेय की संस्तुति व एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर नशा तस्करी में लिप्त छह नशा तस्करों पर गैंगस्टर लगाई गई है। दिसंबर 2024 में भतरौंजखान में दो कार से 75 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ था। पु​लिस ने रामपुर उत्तरप्रदेश निवासी जावेद हसन, मोहम्मद हुसन, दिलशाद हुसैन और आसिफ को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर जावेद हसन के खिलाफ थाना स्वार जिला रामपुर में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत साल 2024 में केस दर्ज है।

इसके अलावा पिछले दिनो कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र से लगे गर भनार निवासी गौरव सिंह बिष्ट और स्यालीधार के दीपक बिष्ट को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया था।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि ये सभी आरोपी मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी, बिक्री में लंबे समय से सक्रिय है। जिनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के थाना भतरौजखान व कोतवाली अल्मोड़ा में आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी पींचा ने बताया कि गांजा और स्मैक तस्करी के यह आरोपी गिरोह बनाकर नशा बिक्री में लिप्त रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व 68 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। आगे भी नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …