पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटित किए, 16 पोलिंग पार्टियां रखी गई रिजर्व
अल्मोड़ा। निकाय चुनाव के प्रचार को शोरगुल मंगलवार शाम पांच बजे थम गया है। जिले के पांच निकायों में चुनाव के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। निकायों के लिए गठित पोलिंग पार्टियों का जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय की देख रेख में रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। और पोलिंग पार्टियों को उनके बूथ आवंटित किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद के सभी पांच स्थानीय निकायों के लिए 59 बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों के लिए 16 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गई है। इस प्रकार कुल 75 पोलिंग पार्टियां तैनात रहेंगी। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों कों चुनाव को शांतिपूर्वक निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के निर्देश दिए।
यहां सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम सीएस मार्तोलिया, एसडीएम सदर संजय कुमार, नोडल कार्मिक सीईओ अत्रेश सयाना, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।