Breaking News

स्याही देवी मंदिर समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुआ मंथन

अल्मोड़ा। हजारों लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र मां स्याही देवी मंदिर प्रांगण में खुली  बैठक हुई। जिसमें आगामी चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंदिर में भागवत पुराण, राम कथा, शोभायात्रा निकालने की तैयारियों के साथ ही कथा व्यास के चयन को लेकर मंथन हुआ।

बैठक में क्षेत्र के 52 गांवों से लोगों ने भाग लिया। जिसमें जूड़, कफून, नौला, सल्ला, चम्पाखाली, खूंट, धामस, बलसा समेत अन्य गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान दौरान आयोजन की विस्तार से चर्चा हुई और मंदिर समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें हरीश चंद्र रौतेला को संयोजक, पान सिंह बिष्ट, शंकर सिंह भोज और पूरन सिंह नेगी को उपाध्यक्ष, कैलाश नाथ गोस्वामी को सचिव, हरीश बिष्ट तथा चंदन सिंह बिष्ट को उपसचिव, संजय सिंह बिष्ट को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि आनंद सिंह लटवाल और राजेंद्र सिंह बोनाल को कोष प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई। सुरेंद्रनाथ गोस्वामी को सलाहकार चुने गए।

यहां मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश रौतेला, मोहन तिवारी, पूरन सिंह नेगी, मुकेश सिंह ग्वाल, कैलाश नाथ गोस्वामी, जगदीश नाथ गोस्वामी, पंकज नाथ, रमेश जोशी, गणेश पाठक, मोहित जोशी, गणेश जोशी, दया किशन तिवारी, बिशन दत्त तिवारी, बिशन सिंह लटवाल और राजेंद्र सिंह बोनाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
16:25