Breaking News

पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट रहे पुलिसकर्मी: एसएसपी

एसएसपी बोले, पंचायत चुनाव व पर्यटन सीजन के लिए कमर कस ले जवान, नशेड़ियों के अड्डों पर औचक छापेमारी करने के दिये निर्देश

 

अल्मोड़ा। पुलिस लाईन सभागार में शुक्रवार को अपराध गोष्ठी व पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस बल को अलर्ट रहने और थाना प्रभारियों को ग्राम प्रहरियों को अलर्ट करने के निर्देश दिए गए। वही, पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात निरीक्षक व समस्त थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व पर्यटकों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये नशे के विरुद्ध व्यापक कार्यवाही कर नशेड़ियों और अराजक तत्वों के अड्डों पर औचक छापेमारी की जाए। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करी करने वाले अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच करने और नशा बेचकर अर्जित की गयी सम्पत्ति पायी जाने पर सीजर की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।

एसएसपी ने सराहनीय योगदान देने वाले प्रभारी चौकी भौनखाल मोहन चन्द्रा सहित 13 जवानों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। यहां एएसपी हरबंस सिंह, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, रानीखेत कोतवाल अशोक धनकड़ सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …