Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा में रिजल्ट आने से पहले नदी में डूबकर बोर्ड के 2 छात्रों की मौत, मचा कोहराम

अल्मोड़ा। जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। सिरौता नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत गई। दोनों छात्रों ने इस बार राजकीय इंटर कॉलेज कुनलाखेत से 12वीं का बोर्ड एग्जाम दिया था और शनिवार को उनका बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला था। लेकिन इसके एक दिन पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

घटना जिले के ताड़ीखेत विकासखंड के नौगांव (काकड़ीघाट क्षेत्र) के पास की है। जहां शुक्रवार को घिंघारी गांव, उपराड़ी निवासी करन बोहरा(17) और योगेश बोहरा(17) कोसी की सहायक नदी सिरौता में नहाने गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चट्टान से पैर फिसलने के बाद दोनों नदी में जा गिरे। और नदी की तेज धारा में बहते हुए भंवर में फंस गए। आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

घटना की सूचना तुरंत तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद शाम करीब 5 बजे दोनों छात्रों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। करन और योगेश दोनों पढ़ाई में अच्छे और व्यवहार में मिलनसार थे। उनके शिक्षक और साथी छात्र उन्हें मेहनती और अनुशासित छात्र के रूप में जानते थे। परिणाम से ठीक पहले हुए इस हादसे ने न सिर्फ उनके परिजनों बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे दुख में डुबो दिया है।

प्रभारी तहसीलदार रानीखेत तितिक्षा जोशी ने बताया कि दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए है। शवों को रानीखेत अस्पताल में मोर्चरी में रखा गया है। शनिवार यानी कल शवो के पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जाएगी।

 

Check Also

अल्मोड़ा:: शादी समारोह में जा रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सैनार गांव में एक सड़क हादसा हो गया। जहां शादी …

preload imagepreload image
11:41