अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक प्रमुख चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर है। ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी व निवर्तमान प्रमुख बबीता भाकुनी ने भाजपा प्रत्याशी हिमानी कुंडू के नामांकन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इन मामले में निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।
बबीता भाकुनी का आरोप है कि हिमानी कुंडू का नाम नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम व अल्मोड़ा में शैलगूँठ गांव में दो जगह मतदाता सूची में है। उन्होंने हिमानी कुंडू पर मतदाता सूची में दो जगह नाम होने का मामला नामांकन पत्र में छिपाने का आरोप लगाया है।
बबीता भाकुनी का यह भी आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी हिमानी कुंडू ने उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 की धारा 9(6), 9(7) का उल्लंघन किया है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए हिमानी कुंडू के नामांकन पत्र को खारिज करने की मांग की है। अब देखने वाली बात यह है कि शिकायत के बाद इस मामले में निर्वाचन विभाग क्या एक्शन लेता है।
India Bharat News Latest Online Breaking News