अल्मोड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है। हवालबाग ब्लाक में उस वक्त माहौल गरमा गया जब प्रमुख पद की प्रत्याशी व निवर्तमान प्रमुख बबीता भाकुनी द्वारा भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी हिमानी कुंडू के नामांकन पत्र के खिलाफ आपत्ति दर्ज की गई।
बबीता भाकुनी का आरोप है कि हिमानी कुंडू का नाम नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम व अल्मोड़ा में शैलगूँठ गांव में दो जगह मतदाता सूची में है। उन्होंने हिमानी कुंडू पर इस मामले को नामांकन पत्र में छिपाने का आरोप लगाया है। उनका यह भी आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी हिमानी कुंडू ने उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 की धारा 9(6), 9(7) का उल्लंघन किया है। उन्होंने चुनाव अधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए हिमानी कुंडू के नामांकन पत्र को खारिज करने की मांग की गई।
आपत्ति को बताया आधारहीन
सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार द्वारा आपत्ति पर सुनवाई की गई और आपत्ति को आधारहीन मानते हुए नामांकन वैध घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रमुख पद की प्रत्याशी बबीता भाकुनी द्वारा आपत्ति दर्ज की गई थी। उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 के नियम 14 के तहत मामले की सुनवाई की गई। सुनवाई के बाद आपत्ति को खारिज कर दिया गया है।
भाजपा प्रत्याशी ने साजिश रचने का लगाया आरोप
भाजपा प्रत्याशी हिमानी कुंडू ने प्रमुख पद पर अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख पद के लिए उनके पास 33 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन हैं और जीत को लेकर वें पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाकर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 2019 में उन्होंने शैलगूंठ क्षेत्र से बीडीसी पद पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थीं बाद में उनकी जॉब लग गई थी जिसके बाद 2023 में इस पद के लिए उपचुनाव हुआ था जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी।
पंचायत एक्ट की अवहेलना करने का आरोप
ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी और निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी ने कहा कि, उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 के तहत मतदाता सूची में दो जगह नाम दर्ज होने पर प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ सकता। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सरासर पंचायत एक्ट की अवहेलना की गई है। इस मामले में वह न्यायालय की शरण लेंगी और लड़ाई लड़ेंगी।
प्रमुख पद पर सीधी टक्कर
विकासखंड हवालबाग में प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी हिमानी कुंडू और निवर्तमान प्रमुख बबीता भाकुनी में सीधी टक्कर हैं। दोनों प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसके अलावा जेष्ठ उप प्रमुख पद पर पांच तथा कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर दो प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। नामांकन पत्रों की जांच में सभी पदों पर नामांकन वैध पाए गए। मंगलवार को नाम वापसी की प्रक्रिया में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News